CG Samachar News

News and media website

छत्तीसगढ़ प्रदेश भर की ब्रेकिंग ब्रेकिंग खबरें,, फटाफट

✅लोरमी -मनियारी नदी में नहाने गए वृद्ध की नदी में डूबने से मौत,,मृतक का नाम अनुज राम साहू जो कि लोरमी वार्ड क्रमांक 5 का निवासी है,,मृतक प्रतिदिन की तरह मनियारी नदी में नहाने गया था,,इस दौरान की उसकी नदी में डूबने से मौत हो गयी,,सूचना पर लोरमी पुलिस मौके पर पहुचकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

✅बिलासपुर-युवक पर हंसिए से हमला
गाली गलौच करने से मना करने पर दिया वारदात को अंजाम
युवक के गर्दन में आई चोट
आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज
पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला।

WhatsApp Group Join Now

✅रायपुर -भूपेश बघेल के बेटे से आज पूछताछ*

आज ED दफ़्तर जाएंगे चैतन्य बघेल…

मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज ED करेगी पूछताछ

10 मार्च को ED ने चैतन्य बघेल को भेजा था समन

शराब घोटाले में चैतन्य बघेल को जारी किया है समन..

✅सुपेला अंडर ब्रिज के पास एक डॉक्टर ने फांसी पर लटक कर की आत्महत्या,,
डॉक्टर का नाम आरती राम साहू उम्र 63 निवासी कॉन्ट्रेक्टर कॉलोनी भिलाई,,
मौके पर पहुँची पुलिस ने पेड़ से उतारी लाश,,
परिजनों ने की पुष्टि बिमारी से थे परेशान,,
मर्ग कायम कर पीएम के लिये भेजा,,

✅बलरामपुर-दर्दनाक सड़क हादसा अज्ञात वाहन ने बाइक सवार शिक्षक को मारी टक्कर
शिक्षक कुसमी थाना के ग्राम पंचायत ग्राम जिगनिया प्राथमिक शाला में पदस्थ था.
स्कूल छुट्टी कर कर ड्यूटी से घर आ रहा था तभी सड़क हादसा हो गई
जानकारी लगते ही मौके पर कुसमी थाना प्रभारी रवाना हुए हर एंगल से कर रही है जांच.
अज्ञात वाहन को पता साझी कर रही है कुसमी पुलिस
शिक्षक को आनन फानन में तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी लाया गया था जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी
पूरा मामला बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र का है।

✅बिलासपुर-युवक पर चाकू से जानलेवा हमला
होलिका दहन के दौरान युवकों के बीच हुआ विवाद
गंभीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
बिल्हा थाना क्षेत्र का मामला।

✅बिलासपुर-होली ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों से गाली गलौच और मारपीट
तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज
संजू यादव, रविशंकर और गौरी शंकर यादव के खिलाफ दर्ज हुआ केस
शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, धमकी सहित अन्य धाराओं में दर्ज हुआ FIR
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला।

✅बिलासपुर-खेत मे मिला युवक का शव
होली खेलने के बाद घर नही पहुँचा था युवक
सुबह ग्रामीणों ने देखा शव
परिजनों ने जताई हत्या की आसंका
मस्तुरी थाना क्षेत्र के ग्राम हिर्री का मामला
जांच में जुटी मस्तुरी पुलिस।

error: Content is protected !!