CG Samachar News

News and media website

बड़े भाई के अंतिम संस्कार मे शामिल होने आ रहें छोटे भाई की सड़क दुर्घटना मे हुई मौत, दोनों भाई की अर्थी निकली एक साथ गांव मे पसरा मातम,,

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

तखतपुर- बड़े भाई के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे छोटे भाई की भी वाहन दूर्घटना में मृत्यु हो गई।

WhatsApp Group Join Now

ग्राम पंचायत चितावर के कोटवार सुकृत दास मानिकपुरी की 12 मई को निधन हो गया था और इसकी सूचना उसके छोटे भाई मोहित दास मानिकपुरी को मिली तो वह 13 मई को सुबह अपने पुत्र के साथ अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चितावर के लिए निकला और जब बलौदा के पास से गुजर रहा था तभी अज्ञात ट्रक की ठोकर से पिता पुत्र दोनों घायल हो गए।

घटना में मौके पर ही मोहित दास मानिकपुरी की मृत्यु हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में मातम छा गया लोग एक भाई के मृत्यु कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ छोटे भाई के भी मृत्यु की सूचना परिजनों को मिली। इसके बाद परिजन शोक से व्याकुल हो गए और तत्काल घटना स्थल की ओर रवाना हुए। घटना स्थल पर पुलिस ने शव का पंचनामा कराया और पोस्ट मार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। छोटे भाई के शव को लेकर परिजन चितावर पहुंचें जहां दोनों भाई का शव देकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। एक साथ दोनों शव का दाह संस्कार चितावर में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!