CG Samachar News

News and media website

ट्राईबल एजुकेशन एकीकृत शिक्षक संघ छत्तीसगढ की गूगल बैठक सम्पन्न, 28 मई को मंत्रालय का करेंगे घेराव,,

WhatsApp Group Join Now
  1. बैठक में पदाधिकारियों से चर्चा उपरान्त सर्वसहमति से 23 संगठन द्वारा कर्मचारी हित में लिए गए निर्णय आगामी 28 मई को मंत्रालय घेराव में उपस्थिति देने पर सहमति बनी।

2.शासन द्वारा गलत तरीके से युक्तियुक्तकरण करने का विरोध करते हुए पुरानी सेटअप 2008 को यथावत रखने,एल.बी.संवर्ग को प्रथम नियुक्ति से पुरानी पेंशन लागू करने, पात्रता रखने वाले सभी शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नति का लाभ का सामूहिक आदेश जारी करने,व्याख्याता और प्रचार्य पदोन्नति में B.ed की अनिवार्यता को सीथिल कर पूर्व की भांति प्रशिक्षितों को पदोन्नति देने,टी.से ई. व ई.से टी.संवर्ग में शिक्षकों का स्थानांतरण सहित चार सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है 27 मई तक शासन सांझा मंच से सकारात्मक चर्चा के लिये आमंत्रित नहीं करती है तो दिनांक 28/05/2025 को मंत्रालय का घेराव करने विषय पर चर्चा व सहमति बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!