ट्राईबल एजुकेशन एकीकृत शिक्षक संघ छत्तीसगढ की गूगल बैठक सम्पन्न, 28 मई को मंत्रालय का करेंगे घेराव,,

नीलकमल सिंह ठाकुर
बिलासपुर – विदित हो कि 21 मई 2025 को पंजीकृत संघ ट्राईबल एजुकेशन एकीकृत शिक्षक संघ छत्तीसगढ की अति आवश्यक गूगल बैठक समस्त प्रांतीय, संभागीय, जिला पदाधिकारियों व संगठन के समस्त सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

👉बैठक में निम्नांकित निर्णय लिए गया ।
- बैठक में पदाधिकारियों से चर्चा उपरान्त सर्वसहमति से 23 संगठन द्वारा कर्मचारी हित में लिए गए निर्णय आगामी 28 मई को मंत्रालय घेराव में उपस्थिति देने पर सहमति बनी।
2.शासन द्वारा गलत तरीके से युक्तियुक्तकरण करने का विरोध करते हुए पुरानी सेटअप 2008 को यथावत रखने,एल.बी.संवर्ग को प्रथम नियुक्ति से पुरानी पेंशन लागू करने, पात्रता रखने वाले सभी शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नति का लाभ का सामूहिक आदेश जारी करने,व्याख्याता और प्रचार्य पदोन्नति में B.ed की अनिवार्यता को सीथिल कर पूर्व की भांति प्रशिक्षितों को पदोन्नति देने,टी.से ई. व ई.से टी.संवर्ग में शिक्षकों का स्थानांतरण सहित चार सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है 27 मई तक शासन सांझा मंच से सकारात्मक चर्चा के लिये आमंत्रित नहीं करती है तो दिनांक 28/05/2025 को मंत्रालय का घेराव करने विषय पर चर्चा व सहमति बनी।

बैठक में “ट्राईबल एजुकेशन एकीकृत शिक्षक संघ छत्तीसगढ” के कुशल नेतृत्वकर्ता प्रांताध्यक्ष प्रीतम कुमार कोशले द्वारा सभी सम्माननीय पदाधिकारियों और शिक्षक साथियों को तन मन धन से समर्पित होकर संघहित और शिक्षकहित में सहयोग करने की अपील की गई है।
संघ के प्रांताध्यक्ष प्रीतम कुमार कोशले द्वारा अपील किया गया है कि दिनांक 28/05/2025 को मंत्रालय का घेराव किया जाना है इससे पूर्व 23 शिक्षक संगठनों के साझा मंच के सभी साथी रायपुर तूता धरना स्थल पर एकत्रित होंगे तत्पश्चात मंत्रालय का घेराव करने कूच करेंगे | सभी साथियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का अपील किया है।
आज की गूगल बैठक में प्रमुख रूप से श्री प्रीतम कुमार कोशले प्रान्ताध्यक्ष के कुशल नेतृत्व मे प्रांतीय पदाधिकारियों में वेदकुमारी यादव प्रांतीय उपाध्यक्ष, सर्वेश शर्मा सचिव, रीना सिन्हा संयुक्त सचिव, प्रताप सिंह कंवर प्रवक्ता, अजय जायसवाल संभाग प्रभारी बिलासपुर, कमलेश साहू संभाग प्रभारी सरगुजा, थानेश्वर प्रसाद निषाद संभाग प्रभारी रायपुर, के. आर. मल्होत्रा जिला अध्यक्ष कोरबा, जयलाल ध्रुव जिला अध्यक्ष गरियाबंद, पवन कुमार बनपेला जिला अध्यक्ष धमतरी के अलावा धर्मेंद्र डहरिया, जिला सचिव जीपीएम बजरंग कश्यप, विक्की तोलानी, अशोक पाण्डेय, दयाराम साहू, दीपक खलखो, खेमचंद देवांगन, मनहरण पटेल, मूलचंद बघेल, रामेश्वर देवांगन, रेखा सिंह, संतूलाल ध्रुव, सुरेश कुमार आदि प्रदेश,संभाग व जिला पदाधिकारियों के अलावा सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।
Leave a Reply