
जी एल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट प्रशिक्षण केंद्र की ओर से निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र से लाभ ले रहे हैं छात्र छात्राएं एवं गांव के लोग..
पथरिया – कोडपुरी में स्थित जी एल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट प्रशिक्षण केंद्र की ओर से पिछले कई वर्षों से गर्मी की छुट्टियों में छात्राओं एवं गांव के लोगों को नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण 1 अप्रैल से 30 जुलाई तक सीखाया जा रहा है इसमें गांव के पढ़ाई छोड़ चुके बच्चे एवं कुछ छात्र छात्रों 10th व 12th के परिणाम घोषित के बाद सैकड़ो के भीड़ में इस नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का लाभ उठा रहे हैं।

अलग-अलग बैच टोटल 7 बैचों में कम्प्यूटर पढ़ाया व सिखाया जा रहा है जिससे गांव सहित आसपास से छात्र और छात्राएं इस निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण का लाभ लेकर अपना स्वयं का रोजगार कर रहें है ।

वही संस्था प्रमुख रामकुमार साहू का कहना है “पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया” रामकुमार साहू एक NGO के संस्थापक है जिसका नाम गोफेलाल शिक्षा एंड ग्रामीण विकास समिति है इन्होंने इस संस्था का स्थापना ग्रामीणो के विकास व शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए इस संस्था की स्थपना किया गया है।

इस संस्था के लोग पिछले कई सालों से नि:शुल्क ट्यूशन व ग्रामीणों को नशा मुक्ति ,नारी सशक्ति ,साइबर क्राइम, बूढ़ा पढ़ाई ,साफ सफाई, पर्यावरण संरक्षण, जैसे कई गतिविधियों से लोगों को जागरुक कर रहे हैं और साथ ही योग पर आधारित शारीरिक मानसिक ,बौद्धिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा भी दिया जा रहा है।

निस्वार्थ सेवा करने वाले सदस्य अध्यक्ष -रामकुमार साहू ,सचिव- आशीष कुमार पालके,संयुक्त सचिव -सुभात्रि पात्रे ,उपाध्यक्ष- रेशमी कोसले कोषाध्यक्ष -अंजलि कोसले, व सदस्य अजय कुमार,आकाशदीप,प्रीति पात्रे,अनीश ,रमेश ,कमलकांत, गेंद राम साहू ,किरण साहू ,उर्वशी साहू ,हरेंद्र कुमार एवं अन्य सदस्यगण भी शामिल हैं जिनका पूर्ण योगदान है।
Leave a Reply