
जिले के पानी व्यापारियों की पानी पाउच की रेट को लेकर बैठक सम्पन्न,,
नीलकमल सिंह ठाकुर
मुंगेली – मुंगेली जिले के समस्त पानी विक्रेता व्यापारियों की पानी की रेट को लेकर बैठक हुई जिसमे निर्णय लिया की अब पानी बोरी पाउच को थोक मे 30 रूपये एवं चिल्लर मे 35 रूपये प्रति बोरी की दर से बेचा जायेगा और यह रेट सभी पानी व्यवसायी को मान्य रहेगा अगर कोई व्यापारी ऐसा नही करता है तो उस फैक्ट्रीयों के मालिकों को 11000 का अर्थदंड का प्रावधान किया गया है।


इस बैठक मे मुख्य रूप से एस जी एक्वा, अविरल एक्वा, स्काई एक्वा, आर्चीड किरन एक्वा, वेरी वेल क्लासिक एक्वा, मन एक्वा, जस्ट चिल छिरपानी डीवाइन एक्वा,A1 एक्वा सरगांव, सिपाही एक्वा बिलासपुर, स्वनिस वॉटर नवागढ इन सभी कम्पनियो के संस्थापक की उपस्थित मे बैठक सम्पन्न हुई है।
Leave a Reply