CG Samachar News

News and media website

प्रदेश भर के दस्तावेज लेखक व स्टाम्प विक्रेता अनिश्चित कालीन हडताल पर रजिस्ट्री कार्य ठप्प,,

मुंगेली -प्रदेश भर के पंजीयन कार्यालय में वर्षों से अवैतनिक सेवा देने वाले दस्तावेल लेखक एंव स्टाम्प विक्रेता प्रदेश भर अपनी कुछ जायज मांगो के पुरा किये जाने के लिये शासन का ध्यान आकृष्ट करने बाबत विभिन्न चरणों में अपना मांग पत्र सौपा गया है, परन्तु उक्त मांगों पर कभी भी विचार नही किया गया जिसके कारण दस्तावेज लेखकों और स्टाम्प विक्रेता द्वारा अपने प्रदेश संघ के माध्यम से एक दिवसीय कलम बंद हडताल किये तत्पश्चात एक सप्ताह काली पटटी लगाकर विरोध स्वरूप कार्य किये एंव दिनांक 18.19,20 सितम्बर को तीन दिवसीय हडताल पर जाने का निर्णय लिया जाकर पुनः ज्ञापन दिया गया था।

जिस पर आपके द्वारा हमारे संघ के प्रतिनिधी मंडल को सम्मान पूर्वक वार्ता के लिये आंमत्रित किया था। और हमारी समस्यों को 15 दिवस के अंदर पूरा किये जाने का आश्वासन दिया गया था परन्तु एक माह बीत जाने पर भी हमे अवगत नही कराया जबकि जानकारी के लिये हमने दिंनाक 10/10/2024 को पत्र लिखा जिसका कोई जवाब नही आया। एंव इस बीच नये नये योजनाओं (आई टी साल्युशन, एन जी डी आर एस, ई-स्टाम्प) को लागू कर हमे करने को दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now

हम अब तक बहुत ही सहजता से सभी योजनाओं व प्रक्रियाओं को स्वीकार कर पालन किया परन्तु हमारी समस्याओं पर किसी ने ध्यान नही दिया इस बीच एक नई योजना (सुगम एप) को लागु कर दिया गया है। जो एक पारदर्शिता के नाम पर आम व्यक्ति के द्वारा घर बैठे रजिस्टी करा सकने का प्रचार किया जा रहा है। जो एक प्रकार से दस्तावेज लेखकों और स्टाम्प विक्रेताओं को बेरोजगार करने का उपक्रम प्रतीत हो रहा है। इसलिये अब हम शासन से अपनी आजीविका की सुरक्षा की गारंटी के साथ पूर्व में दिये गये ज्ञापन में दर्शित विभिन्न मांग के साथ समस्त दस्तावेज लेखकों एव स्टाम्प विक्रेताओं को पंजीयन विभाग में समायोजित किये जाने की मांग करते हुये दिंनाक 21/10/2024 से अनिश्चित कालीन हडताल पर जाने के लिये बाध्य हो गए है ।

error: Content is protected !!