CG Samachar News

News and media website

ब्लू पाइन सोलर एनर्जी कंपनी द्वारा संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों का दिल्ली से आये टीम ने किया अवलोकन

WhatsApp Group Join Now

मुंगेली – भारत सरकार के द्वारा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नए नए उपक्रम लगाए जा रहें है। मुंगेली जिले के गावों मे भी बड़ी संख्या मे सोलर प्लांट लगाए जा रहें है और बेरोजगार युवकों और महिलाओ को रोजगार देने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

दिनांक 6 नवंबर 2024 को मुंगेली जिले के दो ग्राम पंचायतो मे आम लोगों के बीच ग्राम सभा का आयोजन कर भद्रराली और टेडाधौरा में ब्ल्यू पाइन सोलर एनर्जी कंपनी द्वारा संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों का अवलोकन दिल्ली से कंपनी के हेड ऑफिस से आए अधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवलोकन प्रक्रिया में संचालित कंपनी पी आर एस डी के अधिकारी , स्टूडेंट्स के साथ साथ ग्राम सभा मे महिलाओ के साथ साथ बड़ी संख्या मे ग्रामीण शामिल हुए।

जिसमें अधिकारियों ने ग्राम सभा के सुझावों ,उनकी मांगो और समस्याओं को भी सुना और प्रशिक्षण केंद्रों की महत्व और प्रभावशाली बनाने के लिए महिलाओं की भूमिका पर भी चर्चा की गई। ब्ल्यू पाइन के हेड ऑफिस से आए मिस्टर सुमित बरात जी ने सभी को संतोषपूर्ण उत्तर दिया। साथ ही भद्राली ग्राम सभा के सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम सिंह परिहार द्वारा स्वास्थ्य, पेय जल , जल भंडारण , रोड आदि को लेकर कुछ मांगे भी अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की।

error: Content is protected !!