CG Samachar News

News and media website

सर्व ब्राह्मण परिषद मुंगेली के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सिटी कोतवाली में ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले मंगल एक्का के खिलाफ कार्यवाही करने सौपा ज्ञापन,,

मुंगेली- सर्व ब्राह्मण परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सिटी कोतवाली में ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले मंगल एक्का के खिलाफ कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक के नाम तथा अधिकारियों की प्रताड़ना से परेशान होकर रायपुर में आत्महत्या करने वाले रायपुर तहसील कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक स्व प्रदीप उपाध्याय प्रकरण का निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग युक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के नाम द्वारा पुलिस अधीक्षक मुंगेली सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत को सौंपा गया।

WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण परिषद मुंगेली के अध्यक्ष अवधेश शुक्ला, शैलेश पाठक, प्रभात तिवारी, प्रभाकांत शर्मा, सुनील पाठक,स्वतंत्र मिश्रा, रोहित शुक्ला,चंद्रशेखर शर्मा,गणेश बाजपेयी, मोहन उपाध्याय,आशीष मिश्रा,अरविंद पाण्डेय, मनोज मिश्रा,मनोज तिवारी,राहुल पाठक,आशु शुक्ला, सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!