पत्नी सास ससुर ने धर्म परिवर्तन के लिए बनाया दबाव तो युवक मोबाइल मे स्टेटस लगा कर मौत को गले लगाया,,

धमतरी – धमतरी में धर्मांतरण के लिए दबाव बनाए जाने से एक युवक के द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया था.वहीं युवक ने खुदखुशी से पहले अपने व्हाट्सएप के स्टेटस में धर्मांतरण को लेकर उनके ऊपर बनाये जा रहे दबाव का जिक्र किया था।जिस पर अर्जुनी थाना पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों के बयान के आधार पर मृतक युवक की पत्नी, सास, ससुर सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

साथ ही पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी , सास ससुर सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि ग्राम पोटियाडीह निवासी लीनेश साहू का विवाह सितंबर 2023 में करुणा साहू के साथ हुआ था.जो अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

7 दिसंबर की सुबह घर वालो को जानकारी हुई जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

मृतक लीनेश साहू के पिता प्रेमनाथ साहू और अन्य रिश्तेदारों ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि शादी के 3-4 माह बाद से ही मृतक की पत्नी, सास, ससुर व अन्य रिश्तेदारों के द्वारा लीनेश और उसके माता-पिता पर धर्मांतरण के लिए लगातार दबाव बना रहे थे धर्म बदलने से इनकार करने पर उनके साथ लड़ाई झगड़ा कर परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा था जिससे परेशान होकर लीनेश साहू से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया।फिलहाल पुलिस इस मामले में मृतक की पत्नी सहित कर लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।