CG Samachar News

News and media website

सड़क हादसे में मोटर साईकिल सवार पुलिस आरक्षक की मौत,,

धमतरी – धमतरी में टैंकर चालक ने मोटरसाइकिल सवार पुलिस आरक्षक को जोरदार ठोकर मार दिया इस हादसे में पुलिस जवान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

WhatsApp Group Join Now

घटना की सूचना मिलने पर यातायात और अर्जुनी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया वहीं घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने काफी आक्रोश जताया है बताया जा रहा है कि आरक्षक केशव मुरारी सोरी ग्राम संबलपुर का रहने वाला था जो भखारा थाना में पदस्थ था।

वही आज सुबह आरक्षक धमतरी की ओर से अपने गांव की तरफ आ रहा था तभी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे हैं टैंकर वाहन ने उसे ठोकर मार दिया, जिससे आरक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद टैंकर चालक मौके से भाग रहा था जिसे पुलिस ने कुछ दूर पर पकड़ लिया है फिलहाल अर्जुनी पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

error: Content is protected !!