CG Samachar News

News and media website

एस एन जी कालेज मैदान बना शराब खोरी का मनपसंद अड्डा,सुबह पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं को हो रही परेशानीया,,

मुंगेली – पुलिस विभाग की लापरवाही के चलते असामाजिक तत्वों ने खेल मैदान को शराब खोरी का अड्डा बना लिया है।नशेड़ी शराब पीकर मैदान में शराब की बॉटल फोड़ देते हैं जिसके कारण सुबह पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है ।

WhatsApp Group Join Now


नशेड़ी शराब पीने के बाद पानी के पाउच,पालीथिन व अन्य कचड़े प्रतिदिन मैदान में फैलाकर चले जाते हैं। पुलिस विभाग के पेट्रोलिग की कमी की वजह से नशेड़ी कहीं भी बैठकर नशाखोरी कर गंदगी फैला रहे हैं ।

वहीं शराब पीकर असामाजिक तत्व गाली गलौच कर उत्पात मचा रहे हैं । एस एन जी कालेज के मैदान में शराब की बॉटल फोड़कर फेक देते हैं,जिसके चलते सुबह मैदान में पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के पैर दौड़ते समय जख्मी हो जा रहें हैं ।

साथ ही पानी के बॉटल पाउच व अन्य पालीथिन मैदान में फेंक कर चले जाने से खेलने वाले बच्चों को बड़ी परेशानी होती है पुलिस विभाग के लापरवाही के चलते शहर में शरारती तत्वों के हरकतों में इजाफा हुआ है ।

शराबी कालेज के मैदान में नशाखोरी का अड्डा बना लिए है और शराब पीकर गाली गलौच करते रहते हैं। जिसके चलते रात में माहौल काफी खराब हो जाता है । सभ्य लोगों का रात में इस मैदान के पास से गुजरना मुश्किल हो जाता है । कुछ दिनों पूर्व इसी एसएनजी कालेज मैदान के सामने शरारती तत्वों ने एक थार गाड़ी को जला दिया था । बावजूद इसके पुलिस विभाग के गस्ती दल रात्रि में गस्त करने में लापरवाही बरत रही है।

error: Content is protected !!