लाज के सामने रखे वाहनों मे आगजनी कांड करने वालो का हुआ खुलासा,,

रायगढ़- नीरज विश्वास
खरसिया – खरसिया के शुभम लॉज के बाहर खड़ी दो वाहनों को आग लगाने के मामले ने खरसिया पुलिस ने आरोपी अनीश अग्रवाल उसके दो सहयोगी अमृत ठाकुर और आकाश सूर्यवंशी को उनके गृह ग्राम जाकर दबिश देकर पकड़ा।

बता दे कि प्रार्थी केशव छापरिया ने 16 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी लॉज के नीचे खड़ी स्कूटी और लॉज में ठहरे गुरदीप सिंह का हीरो स्प्लेंडर को किसी ने रात 12 बजे आग के हवाले कर दिया था जिससे दोनों वाहन पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई थी।

उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगालने और साइबर सेल कि मदद से संदिग्धों के मोबाइल लोकेशन विश्लेषण किया गया जहां जांच में घटना के समय मुख्य आरोपी अनीश अग्रवाल का लोकेशन खरसिया के आस पास पाया गया। जिसे खरसिया ने उसके निवास स्थान बेमेतरा से हिरासत में लिया पूछताछ में अपना प्रार्थी से रकम और समान वापस नहीं मिलने से बदले की भावना से यह साजिश रची गई।