CG Samachar News

News and media website

विधायक के कार्यक्रम में मंच पर उपद्रवी लोगो ने फेकी पेट्रोल से भरी बोटल,बाल बाल बचे विधायक,,

भूपेंद्र साहू

बेमेतरा – विधायक दीपेश साहू जानलेवा हमले की कोशिश उपद्रवी लोगो ने मंच पर फेंका पेट्रोल से भरी बोटल बाल बाल बचे विधायक दीपेश साहू गुरु घांसी दास जयंती कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम चार भांठा गए थे विधायक घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस जाँच में जुटी गुरु घांसीदास जयंती कार्यक्रम के दौरान बेमेतरा विधायक दीपेश साहू पर जानलेवा हमले की कोशिश ,

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दे की सोमवार को जिला मुख्यालय से लगभग 7 मिलो मीटर दूर ग्राम चारभांठा में गुरु घांसी दास जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू लगभग 10 से 11 बजे के बीच बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे इस दौरान जैसे ही मंच में उपस्थित अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम चल ही रहा था की मंच के बाजु से अचानक किसी अज्ञात उपद्रवी तत्वों द्वारा शराब की बोटल में पेट्रोल भरकर मंच में फेककर विधायक दीपेश साहू पर जानलेवा हमले की कोशिश किया गया l

लेकिन गनीमत ये रही की पेट्रोल से भरी बोटल विधायक साहू पर नहीं पड़ते हुए साउंड ऑपरेटर युवक की सर में लगी l इस दौरान युवक के सिर में गंभीर छोड़ भी लगी जिसे युवक लहू लुहान हो गया जिनको आनन फानन में ग्रामीण द्वार प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले गया ll

error: Content is protected !!