CG Samachar News

News and media website

नाबालिग आदिवासी लड़की से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी PTI शिक्षक को 12 वर्ष के सश्रम कारावास और 1 लाख अर्थदंड की सजा,,

धीरेन्द्र तिवार दंतेवाड़ा

दंतेवाड़ा -गीदम में घर बुलाकर नाबालिग छात्रा से अश्लीश हरकत और छेड़खानी के मामले में आरोपी व्यायाम शिक्षक अजय सिंह को मंगलवार की दंतेवाड़ा जिला न्यायालय की विशेष अदालत ने पॉक्सो और एट्रोसीटी एक्ट में दोषी करार देते हुए दोनों मामलों में अलग अलग सजा सुनाई है जिसमें एट्रोसीटी एक्ट के तहत आरोपी को 5 वर्ष का सश्रम कारावास और 50 हजार का अर्थदंड ,वहीं पॉक्सो एक्ट में 7 वर्ष की सश्रम कारावास और 50 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है । दोनो सजा एक साथ चलेंगी और कुल 1 लाख रुपए अर्थदंड न अदा करने की स्थिति में आरोपी को 1 – 1 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा अलग से भुगतनी होगी।
अर्थदंड की राशि पीड़िता को क्षतिपूर्ति के रूप में प्रदान की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now


अभियुक्त अजय सिंह को उसके विधिक अधिकार से भी अवगत कराया गया और बताया गया कि वे जेल के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता योजना के अंतर्गत इस न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय एवं दंडादेश के विरूद्ध बिना किसी शुल्क के माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के समक्ष 30 दिवस के भीतर अपील प्रस्तुत कर सकते हैं।

error: Content is protected !!