संदिग्ध परिस्थिति मे मिली युवक की लाश हल्या या दुर्घटना पुलिस जाँच मे जुटी,,
बिलासपुर-कोरबा मार्ग के सिल्ली मोड़ पर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है युवक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले है ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई जा रही है।

मृतक युवक पाली के ग्राम निरधी निवासी था जो रतनपुर में मोबाइल दुकान का संचालन करता था।
सूचना पर पाली पुलिस मौके पर पहुंची, हत्या वा दर्घटना पुलिस जुटी जांच में जुट गयी है.।
पाली थाना क्षेत्र के ग्राम सिल्ली का पूरा मामला।

WhatsApp Group
Join Now