CG Samachar News

News and media website

ASI और उसके सहयोगी को ACB की टीम ने किया गिरफ्तार,, ये था पूरा मामला

मुंगेली- मुंगेली जिले लालपुर थाना मे एसीबी की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली। घटना का विवरण इस प्रकार है कि ग्राम सूरजपुरा जिला मुंगेली निवासी देवेंद्र बर्मन द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो में यह शिकायत की गई थी कि उसके विरुद्ध थाना लालपुर जिला मुंगेली में अपराध क्रमांक 174/24 दर्ज है। उक्त मामले में बड़ी धारा जुड़ने से बचाने के लिए थाने के सहायक उप निरीक्षक राजाराम साहू द्वारा 15000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now

शिकायत का सत्यापन कराए जाने के दौरान आरोपी द्वारा 5000 रुपए प्रार्थी से प्राप्त कर लिया गया तथा शेष 10000 रुपए लेने हेतु सहमति दी गई जिसके आधार पर कार्यवाही की योजना बनाई जाकर एसीबी की टीम द्वारा आज दिनांक 24 .2 2025 को आरोपी राजाराम साहू को रिश्वती रकम ₹10000 देने हेतु प्रार्थी को रिश्वती रकम सहित भेजा गया था जो प्रार्थी द्वारा आरोपी से बात करने पर उसके द्वारा पैसे को नजदीक में मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले प्रेमसागर जांगड़े को देने को कहा जिस पर प्रार्थी द्वारा प्रेमसागर जांगड़े को रिश्वती रकम दिए जाने पर पहले से घेराबंदी में लगी हुई एसीबी की टीम ने राजाराम साहू और जांगड़े को पकड़ लिया ।आरोपिया के विरुद्ध एसीबी के द्वारा धारा 7 ,12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है ।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व ही मुंगेली में शिक्षा विभाग के दो और राजस्व विभाग के 2
अधिकारियों को विभिन्न काम के एवज में बड़ी राशि रिश्वत में लेते हुए पकड़ा गया है।

एसीबी की सूत्रों के अनुसार भ्रष्टाचार के खिलाफ इस तरह की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

error: Content is protected !!