आज प्रदेश भर की बड़ी ब्रेकिंग खबरे,,,
रायपुर -प्रदेश के 66 हजार से अधिक श्रमवीरों को मिलेगा सरकार का बड़ी सौगात…
वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन देंगे श्रमवीरो और उनके परिवार को बड़ा तोफ़ा…
अलग–अलग योजना की 48.82 करोड़ रूपए की राशि करेंगे अंतरित ….
✅रायपुर – मंत्रिमंडल विस्तार और क्या मंत्रिमंडल में संख्या 13 से बढ़ाकर 14 किया जाएगा के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा-
वो सब होगा, उसके लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा
बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर हो रही सियासत को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा-
जिन्होंने जीवन भर बाबा साहेब को अपमानित किया, पार्लियामेंट में तस्वीर तक नहीं लगने दी, उन्हें हराने के लिए कैंडिडेट उतारा. वैसे लोग आज उनके नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. कांग्रेस ने उन्हें हमेशा अपमानित करने का काम किया….
✅धमतरी -कलयुगी पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट…फावड़ा मार कर किया है हत्या….जमीन विवाद बना हत्या का कारण…मगरलोड थाना क्षेत्र के नवगांव का मामला…आरोपी भागीरथी साहू को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
✅धमतरी-ग्राम सिरसिदा में युवक के मौत मामले में 12 आरोपी गिरफ्तार…. धान चोरी के शक में जमकर पिटाई से युवक की हुई थी मौत…19 साल का था मृतक कार्तिके पटेल…कुरुद थाना पुलिस की कार्रवाई…और भी गिरफ्तारी होने की बात कह रही पुलिस।
✅कोरिया -ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे कर्मचारी की मौत
बड़े आनी ग्राम के समीप रेलवे ट्रैक में ट्रेन की चपेट में आने से हुई 56 वर्षीय रेलवे कर्मचारी प्रताप सिंह की हुई मौत ।
अंबिकापुर से बिजुरी चलने वाली मेमो ट्रेन के चपेट में आने से हुई मौत ।
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टॉप के लापरवाही के कारण हुई ये घटना ।
पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच ।
लगभग 10 दिन से 6 मौत के मामले इसी ट्रैक में हो चुके है ।
✅ सारंगढ़ -धान उपार्जन केंद्र बार में ट्रक में धान अपलोड करने के दौरान हुआ हादसा।
पैर फिसलने के कारण ट्रक ऊपर से गिरा हमाल।
अस्पताल में जांच पर डाक्टरों ने किया मृत घोषित मृतक का नाम सनातन सिदार उम्र 40 वर्ष , ग्राम देवगांव का निवासी बरमकेला पुलिश जांच में जुटी।
✅ महतारी वंदन योजना…सनी लियोनी जैसे 15000 फॉर्म रिजेक्ट:लाभ लेने वालों में विधायक प्रतिनिधि के अविवाहित रिश्तेदार भी; अब हो रही रिकवरी, अपात्रों के साथ ही योजना की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने वाले विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है।
✅ इन्वेस्टर कनेक्ट…छत्तीसगढ़ को मिला 15184 करोड़ इन्वेस्ट का प्रपोजल:नई औद्योगिक नीति में उद्योगों को टैक्स, भूमि, बिजली में छूट; 7 दिन में मिलेगी सब्सिडी, मुख्यमंत्री ने नई औद्योगिक नीति, सिंगल विंडो सिस्टम और निवेश के लिए बने अनुकूल वातावरण की जानकारी उद्योगपतियों को दी
✅ किसान ने की खुदकुशी..सुसाइड-नोट में 3 भू-माफिया का नाम:भिलाई में जमीन का एग्रीमेंट, लेकिन पैसे नहीं दिए, न्याय के लिए भटक रहा परिवार
✅ बिलासपुर में अवैध उत्खनन…JCB से चल रही खुदाई:4 हाइवा और 5 ट्रैक्टर किया जब्त, प्रशासन की सख्ती के बाद भी रेत खनन
✅ दुर्ग में अवैध शराब और गांजा बेचने वाले पकड़ाए:6 आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल, कैश-सोना और गाड़ी जब्त, घर भी किया सीज
✅ बलौदाबाजार में 2 युवकों ने फांसी लगाकर की खुदकुशी:दोनों अलग-अलग गांव के रहने वाले थे, बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
✅ तलवार लहराया आरोपी बोला-आरक्षक को जान से मार दूंगा:रायगढ़ में 112 के कॉन्स्टेबल को धक्का देकर गिराया, हाथ-आंख के पास चोट
✅ बिलासपुर में 15 लाख का धान जब्त:अवैध रूप से स्टोर करके रखा था, 4 गोदाम सील; समितियों में खपाने की तैयारी थी
✅ पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 2 जवान जख्मी:सुकमा में आउटर कार्डन पर तैनात जवानों पर दागे BGL, जवाबी कार्रवाई में भागे निकले नक्सली
✅ बिलासपुर आएंगे केरल के राज्यपाल:2 दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे, अटल बिहारी वाजपेयी व्याख्यान माला में होंगे शामिल,
✅ धड़ल्ले से चल रही अवैध प्लाटिंग…54 टुकड़ों में बेची जमीन:बिलासपुर में लीजधारक-बिल्डर पर FIR, आदिवासी भूमि को टुकड़ों में काटकर बेचने पर एक्शन नहीं
✅ जशपुर में 15 साल की किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म:पुलिस ने आरोपी असलम को रायगढ़ से पकड़ा; नाबालिग को परिजनों को किया सुपुर्द
✅ डॉक्टर-नर्स नदारत, वार्डब्वाय कर रहा था इलाज, नोटिस जारी:बलरामपुर के पीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी, कलेक्टर की जांच टीम पहुंची हॉस्पिटल
✅ 3 भाजपाई समेत 18 दिन में 10 को मार डाला:नक्सलियों ने एक ही दिन किया 4 लोगों का मर्डर, पुलिस की मुखबिरी का आरोप
✅ सीएम हाउस घेरने निकले युवा कांग्रेसियों की पुलिस से झूमाझटकी:युकांइयों पर पुलिस ने छोड़ा वाटर कैनन भूपेश बोले-छग में अराजकता की स्थिति
✅ आबकारी विभाग की चौकी में सो रहे कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, फिर भी कार्रवाई से परहेज…,
✅ 6 साल के जुड़वा भाइयों की कुएं में मिली लाश, देर रात निकाला गया शव, गांव में शोक की लहर, धमतरी. जिले के कोकड़ी गांव में दो जुड़वा भाइयों की कुएं में लाश मिली है. दोनो कल दोपहर से गायब थे.
✅ रफ्तार के कहर ने ली दो जानें… एंबुलेंस और कार में जोरदार भिड़ंत, इधर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला
✅ BJP विधायक ईश्वर साहू समेत कार्यकर्ताओं ने किया कलेक्टोरेट का घेराव, कांग्रेस कार्यकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर SDM पर लगाए आरोप
✅ ट्रेड एक्सपो कंपनी के नाम पर 4 करोड़ 83 लाख की धोखाधड़ी, तीन आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों ने लोगों को अधिक लाभांश देने का लालच देकर उनकी जमा की गई राशि हड़प ली थी. यह मामला राजिम थाना क्षेत्र का है.
✅ माओवादी विरोधी अभियान : बीजापुर. जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान में सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है., बड़ी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री और उपकरण बरामद,
✅ प्रेमिका ने किया झगड़ा तो प्रेमी ने मारा चाकू, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद आरोपी प्रेमी मौके से फरार हो गया, मामला बसंत पुर थाना क्षेत्र का है.
✅ किंग कोबरा VS डॉग्स : लड़ाई में एक कुत्ते की मौके पर हुई मौत,लोरमी में घर में घुसे कोबरा सांप और दो डॉग्स के बीच हुए लड़ाई में सांप के हमले से एक डॉग की मौके पर मौत हो गई।
✅ CISF की एचआर नीति का अनावरण : सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए बल को करेगी प्रोत्साहित, पढ़िए नई नीति में क्या है खास
25 सीएम साय का प्रयास रंग लाया : इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में छत्तीसगढ़ को मिले 15 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव
✅ नड्डा से मिले विष्णु : हरियाणा की तरह 14 मंत्री संभव बिलासपुर, रायपुर, बस्तर को मिल सकते हैं एक-एक
✅ वार्ड बॉय कर रहा मरीजों का इलाज : अस्पताल से डॉक्टर- नर्स गायब, वीडियो हो रहा वायरल , बलरामपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड बॉय मरीजों का इलाज करने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में अब वायरल हो रहा है।
✅ बदमाशों ने सांड पर सरिया से किया हमला : गुस्साए ग्रामीण पहुंचे थाने, शिकायत करवाई दर्ज , कवर्धा जिले के सोढ़ा गांव में अज्ञात बदमाशों ने सरिया से सांड पर हमला कर दिया। सांड के शरीर से अब तक सरिया नहीं निकाला जा सका है।
✅ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन : CM हाउस घेरने निकले कांग्रेसियों की पुलिस के साथ झड़प, पानी की बौछार कर रोका, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज प्रदर्शन में और पूर्व सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए।
✅ ब्लैकमेल कर महिला से दुष्कर्म : वीडियो बनाकर वायरल करने की दे रहा था धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार , अंबिकापुर में ब्लैकमेल कर महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक अनाचार का वीडियो बनाकर धमकी दे रहा था।