उपमुख्यमंत्री पंचायत मंत्री विजय शर्मा द्वारा विशेष संधारण पखवाड़ा अभियान चलाकर एक माह में सड़को को सुरक्षित और सुगम बनाने दीये निर्देश,,

नीलकमल सिंह ठाकुर CG समाचार न्यूज़
रायपुर (GPM)- उपमुख्यमंत्री पंचायत मंत्री विजय शर्मा द्वारा विशेष संधारण पखवाड़ा अभियान चलाकर एक माह में सड़को को सुरक्षित और सुगम बनाने के निर्देश दिये गये है।

जिसके परिपालन में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा जिले के समस्त सड़कों का संधारण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है

इस संबंध में कुछ दिन पहले ही विभाग के अधीक्षण अभियंता वरूण राजपूत ने संभाग स्तरीय बैठक लेकर कार्य को गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया है जिसके परिपालन में जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में पीएमजीएसवाई योजना के सड़को का 05 वर्ष नियमित संधारण अंतर्गत वर्षा ऋतु पश्चात संधारण कार्य त्वरित गति से कराया जा रहा है जिनमे पैकेज क्रमांक 134 से सड़क का नाम
1.राजाडीह से चिचगोहना
2.सेवरा सिवनी मेन रोड से मसूरीखार
3.धनपुर से जादूटोला दरमोहली में
विभाग के कार्यपालन अभियंता के मार्गदर्शन में सहायक अभियंता, उप अभियंता, द्वारा सड़को का मरम्मत कार्य मौके पर जाकर कराया जा रहा है।