कोटपा एक्ट के तहत 05 दुकानों में की गई चालानी कार्रवाई,,

नीलकमल सिंह ठाकुर CG समाचार न्यूज़
मुंगेली – कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कोटपा एक्ट का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रभात चन्द्र प्रभाकर ने बताया कि प्रवर्तन दल द्वारा विकासखण्ड पथरिया के सरगांव अंतर्गत 05 दुकानों मे कोटपा एक्ट के तहत 1000 रूपए की चालानी कार्रवाई की गई तथा 10 दुकानों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के औषधि निरीक्षक रत्नेश कुमार बरगाह, तम्बाकू कार्यक्रम के साइकोलाजिस्ट प्रशिक्षक ओम साहू, सहायक उपनिरीक्षक ए.जे. चौरसिया और संबंधित थाना के आरक्षक पंकज मौजूद रहे।