CG Samachar News

News and media website

ट्राइबल एजुकेशन एकीकृत शिक्षक संघ ने स्कूल शिक्षा विभाग में दो कैडर टी.व ई.संवर्ग में से टी.संवर्ग को विलोपित करने सहित अन्य मांगों को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू को सौंपा ज्ञापन,,,

पेंड्रा – ट्राइबल एजुकेशन एकीकृत शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम कोशले के नेतृत्व में 9 मार्च दिन रविवार को आयोजित नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे व पार्षदों के शपथ समारोह में शामिल केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू से मांग किया है साथ ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम का ज्ञापन भी केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू को सौंपा गया |

WhatsApp Group Join Now


प्रदेश प्रवक्ता रेवाराम घृतेश,जिला अध्यक्ष जय त्रिपाठी व जिला महामंत्री मोहम्मद जहीर अब्बास ने जानकारी दिया है कि चार सूत्री मांग में छ.ग.राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग में दो कैडर टी.व ई.संवर्ग है दोनों का संचालन स्कूल शिक्षा विभाग कर रही है टी.व ई.कैडर होने के कारण शिक्षक साथियों का टी.का ई. में व ई.का टी. में स्थानांतरण नहीं हो पा रहा है इसलिए टी.संवर्ग को विलोपित किया जाने,स्कूल शिक्षा विभाग में सेवारत सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता, प्राथमिक माध्यमिक प्रधान पाठक को राज्य के किसी भी टी.संवर्ग व ई.संवर्ग क्षेत्र में स्थानांतरण दिया जाये जिससे 62 वर्ष सेवा काल में अपने गृह ब्लॉक, जिला में सेवा देने का अवसर मिल सके, इसी प्रकार राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग में व्याख्याता पदोन्नति में बी.एड की अनिवार्यता को शिथिल कर पूर्व की भांति केवल प्रशिक्षित डी.एड,डी.एल.एड,बी.टी.आई.,बी.एड. को पदोन्नति दिया जाये जिससे पूर्व से आस लगाये बैठे प्रशिक्षित शिक्षक साथियों का उद्धार हो सके और दोहरे ऊर्जा के साथ सेवा दे सके, साथ ही यह भी मांग किया है कि छत्तीसगढ़ राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग में पूर्व में लगभग 2900 बी.एड.योग्यता धारी सहायक शिक्षकों की भर्ती की गई थी जिसे विभाग पृथक कर दिया है जिन साथियों का विभाग में समायोजन किया जाये इन चार सूत्री मांगों को लेकर ट्राइबल एजुकेशन एकीकृत शिक्षक संघ प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा है |


ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से संघ प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम कोशले,प्रदेश प्रवक्ता रेवाराम घृतेश, जी पी एम जिला पदाधिकारियों में अध्यक्ष जय त्रिपाठी,संयुक्त सचिव इतेश लहरे,कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुर्रे,महामंत्री मोहम्मद जहीर अब्बास,राजकुमार कुर्रे,प्रवक्ता विनय मानिकपुरी,विमला भगत,सी.एल.वर्मा, जिला सक्रिय सदस्य में सुजीत रात्रे,ललित भास्कर,निदेश पुरी,पुरूषोत्तम लहरे,सुभाष टोण्डे,सूर्यकांत रात्रे,रामनारायण बंजारे,तुलसीदास महिलांगे,सारदेन्द्र द्विवेदी उपस्थित रहे |

error: Content is protected !!