CG Samachar News

News and media website

डाकपाल संजीव कुमार ठाकुर ने किया धोखाधड़ी 6 लाख रुपये का गबन करने वाला डाकपाल को सिटी कोतवाली पुलिस की ने किया गिरफ्तार,,,

भूपेंद्र साहू

बेमेतरा – डाक घर के खाताधारकों के खातो मे धोखाधड़ी बेमेतरा जिला के ग्राम बीजभाट के डाकघर में पदस्थ था।

WhatsApp Group Join Now

आरोपी 18 खाता धारकों के खाते से रुपए को गोलमाल किया है.पूरा मामला बेमेतरा जिला के ग्राम बीजभाट के डाकघर में पदस्थ संजीव कुमार ठाकुर का हैँ जिन्होंने 18 खाता धारकों के खाते से 6 लाख रुपए लगभग राशि को गबन कर फरार हो गया था। जिसके बाद खाता धारको के शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी संजीव कुमार ठाकुर को खोजबीन पश्चात् गोरखापार थाना गुंडरदेही जिला बालोद से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

error: Content is protected !!