पत्रकार जगत में शोक पत्रकार सुनील लखवानी (बादशाह) का दुःखद निधन,,
मुंगेली- मुंगेली के पत्रकार साथी सुनील लखवानी जिन्हें हम बादशाह के नाम से जानते हैं उनका दुखद निधन बुधवार व गुरुवार की दरम्यानी रात हृदयघात से हो गया है आज सबेरे उनके नहीं जागने पर परिवार जनों ने देखा तो वे मृत मिले।मुंगेली मे आम लोगों और अधिकारियो के बीच अच्छे सबंध थे और आज बादशाह की मौत की खबर से अचंभित है।

उनका अंतिम संस्कार सिंधी मुक्ति धाम रावण भाठा मुंगेली में शाम 4 बजे में किया जाएगा।