CG Samachar News

News and media website

पुरानी रंजिश मे चाकू से गोद गोद कर हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,,

सुधीर सुमन

बिलासपुर – गुरुवार के सुबह अशोक नगर के मोरम खदान इलाके में युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया था पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी और हत्या की आशंका जाहिर की थी इस पूरे मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या के दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश में आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है।

WhatsApp Group Join Now

दरअसल घटना की जांच के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि घटना की रात मृतक और कमलेश देवांगन के बीच विवाद हुआ था।सूचना पर तत्काल तस्दीक करते हुये कमलेश देवांगन का पता तलाश किया गया।फरार कमलेश देवांगन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में कमलेश देवांगन ने अपने साथी सनी देवानंद के साथ मिलकर हत्या की घटना का अंजाम देना स्वीकारकर लिया।उसने बताया कि चाकू से गोदकर उसने मृतक खगेंद्र सिंह की हत्या कर दिया पुलिस ने दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर न्यायिक निर्माण पर जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!