CG Samachar News

News and media website

बड़ी खबर -मुंगेली के लोरमी थाना क्षेत्र मे नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी,कुछ दिन पूर्व छोटी बच्ची हुई थी लापता कही वही तो नही पुलिस जाँच मे जुटी,,

मुंगेली – मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र के कोसाबाड़ी गाँव मे एक छोटी बच्ची लाली लापता हो गयी थी जिसकी सुराग अभी तक पुलिस नही लगा पाई है और आज उसी गांव मे श्मशान घाट के पास नाले के पार में मिला नर कंकाल मिला है जिस पर पुलिस ने नर कंकाल सहित कुछ कपड़े को किया बरामद कर लिया है।

WhatsApp Group Join Now


28 दिन पहले लोरमी के कोसाबाड़ी गांव से 7 साल की मासूम बच्ची रहस्यमय तरीके से है गायब और उस बच्ची का अभी तक कोई सुराग नही मिला है इसी बीच गायब हुई बच्ची के घर से कुछ दूरी पर ही मिला नर कंकाल मिला है कही वो नर कंकाल वही छोटी बच्ची लाली की तो नही क्यों की पुलिस ने उस बच्ची को ढूंढने के लिए पुलिस की तमाम कोशिशें कर लिए थे पर अब तक हुई नाकाम साबित हुआ था ।

वही संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। नरकंकाल और कपड़े बच्ची के होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने नरकंकाल के DNA टेस्ट के लिए सैम्पल रायपुर लैब भेजा गया है अब DNA टेस्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा की वो नर कंकाल किसकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!