
बर्तन चमकाने के नाम से बुजुर्ग महिला से ठगी दो बाइक सवार लोगों ने दिया घटना को अंजाम,,
सूरजपुर – सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत केतकारोड मानपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला को धोखे से ठग लिया गया।
दो अज्ञात व्यक्ति पीतल और कांसे के बर्तन साफ करने के बहाने महिला के घर पहुंचे। सफाई के बहाने उन्होंने बुजुर्ग महिला से बातचीत कर विश्वास जीत लिया और फिर सोने की चेन साफ करने के नाम पर ले उड़े।

ठगी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी मोटरसाइकिल में बैठकर भागते हुए नजर आ रहे हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। कोतवाली पुलिस ने लोगों से भी सतर्क रहने और अजनबियों पर बिना जांच-परख के विश्वास न करने की अपील की है।
Leave a Reply