CG Samachar News

News and media website

“विश्व ध्यान दिवस” के उपलक्ष्य में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार गौरेला पेण्ड्रा द्वारा जिला जेल परिसर में जेल स्टाफ एवम समस्त बंदियों के साथ ध्यान सत्र शिविर का हुआ आयोजन,,

GPM -“विश्व ध्यान दिवस” के उपलक्ष्य में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार गौरेला पेण्ड्रा द्वारा जिला जेल परिसर में जेल स्टाफ एवम समस्त बंदियों के साथ ध्यान सत्र का आयोजन किया गया इस ध्यान सत्र में जिला जेल से जेलर सेवक राम सोनकर जी, गजराज सिंह सिदार जी, अखिलेश पांडेय जी ,एवम समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now

आर्ट ऑफ लिविंग से योग प्रशिक्षक अमित परिहार शअनूप मड़ावी,श्री अभय दिव्या दुबे, शिवराज रचना शुक्ला जी एवम वंदना चटर्जी जी की सहभागिता रही,योग सत्र के बाद चर्चा में सभी बंदियों का अनुभव शानदार रहा अधिकांश लोगों ने यह बताया कि जीवन मे पहली बार उन्होंने ध्यान किया और उनका मन पहले से शांत लग रहा है,इस कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार श्री राम सिदार जी sdo forset रहे।

error: Content is protected !!