वें पांच दबँग बाहुबली आरोपी कौन है जिनके नाम बताने मे पुलिस बच रही है तो क्या उन आरोपियों पर कार्यवाही होगा,
मुंगेली मे प्रार्थी को धमकाकर 60 लाख वसूल करने एवं धोखे से जमीन रजिस्ट्री कराने वाले गिरोह के विरूद्ध किया गया अपराध दर्ज,,

नीलकमल सिंह ठाकुर CG समाचार न्यूज़
मुंगेली – जमीन दलालो के कारनामे नगर सहित आस पास के क्षेत्रो में थमने का नाम नही ले रहे है। लगातार खबरो के प्रकाशन के बाद जहां प्रशासन कडाई से लगाम लगाया गया था कितुं समय के साथ साथ एक बार फिर इनके कारनामे उजागर होने लगे है। ऐसा ही एक मामला सीटी कोतवाली थाने में सामने आया जहां प्रार्थी को धमकाकर 60 लाख वसूल करने एवं धोखे से जमीन रजिस्ट्री कराने वाले गिरोह के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया ।

पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ती के अनुसार मुंगेली निवासी आयुष प्रताप सिंह उर्फ समीर ठाकुर एवं 05 अन्य व्यक्तियों के द्वारा डरा-धमकाकर छलपूर्वक आवेदक एवं आवेदक की माता की जमीन की अपने साथी के नाम जबरन रजिस्ट्री करायी गयी तथा चेक एवं बैंक ट्रांजेक्शन के माध्यम से डरा-धमकाकर कुल करीबन 60 लाख रूपये अवैध रूप से डरा-धमकाकर छलपूर्वक वसूल किया गया। प्रार्थी सिद्धार्थ बैद पिता स्व. अशोक कुमार बैद उम्र 21 वर्ष निवासी गोल बजार गांधी वार्ड मुंगेली (छ.ग.) के लिखित आवेदन पर आरोपियों आयुष प्रताप सिंह उर्फ समीर ठाकुर एवं 05 अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 96/2025 धारा 318(4), 308(2)3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
मुंगेली पुलिस विभाग उन अन्य पांच दबँग बाहुबली आरोपियों का नाम बताने मे क्यों परहेज कर रही है बड़ा सवाल यही है की यही नियम क्या एक समान्य व्यक्ति के अपराध पर वही पुलिस विभाग नाम बताने मे पीछे नही हटता पर आज वो पांच बाहुबली दबँग आरोपी है कौन जिसका नाम बताने मे पुलिस विभाग के हाथ पैर फूल जा रहें है।
खैर उन आरोपियों का नाम सामने आ ही जायेगा पर क्या जिन आरोपियों के नाम पुलिस नही बता रही है तो क्या उन पर कार्यवाही हो पायेगा,, सवाल बड़ा है – सूत्रो के अनुसार अब नगर वासियों के बीच कई सवाल खडे होने लगे है। पुलिस विभाग द्वारा ऐसे कौन 5 नाम है जिसे उजागर नही किया जा रहा है। नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Leave a Reply