छत्तीसगढ़ की खबर – छत्तीसगढ़ मे HMPV वायरस ने दी दस्तक स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया,,
बिलासपुर – छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस ने दस्तक दे दी है। तीन साल का बच्चा HMPV वायरस पॉजिटिव मिला है। डॉक्टरों की निगरानी में बच्चे का इलाज जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, कोरबा निवासी 3 वर्षीय बच्चे को सर्दी बुखार और सांस में तकलीफ के बाद बीते 27 जनवरी को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां लक्षण को देखते हुए सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें HMPV वायरस की पुष्टि हुई। बच्चा HMPV वायरस पॉजिटिव मिला।

डॉक्टरों की निगरानी में बच्चे का उपचार जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने HMPV वायरस को लेकर अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। गौरतलब है कि, HMPV वायरस और कोविड के लक्षण एक जैसे हैं। ऐसे में कोविड गाइडलाइन को ही इससे बचाव के उपाय के तौर पर देखा जा रहा है।
ऐसी ही खबर देखने के लिए हमारे यूट्यूब पर जाए – Click here