जिला अस्पताल में बच्चों का अदला बदली मे नाटकीय मोड,अस्पताल प्रबंधन नहीं कर रहा सहयोग,रवैये से नाराज कुरैशी परिवार,अस्पताल में छोड़ा जच्चा बच्चा,सकते में अस्पताल प्रबंधन,,
सुबोध तिवारी

दुर्ग – जिला अस्पताल में नवजात बच्चों की हुई अदला-बदली के मामले ने तूल पकड़ लिया है,, बता दें कि जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से दो बच्चों की अदला बदली हो गई थी शबाना नाम की महिला का शिशु साधना नाम की महिला को सौंप दिया गया था,, टाँके खुलवाने जब शबाना और उसके परिजन हॉस्पिटल पहुँचे तो उन्होंने प्रबंधन से सही बच्चे की माँग की पर साधना सिंह ने अपना बच्चा देने से मना कर दिया,,

शबाना कुरैशी का परिवार अपने बच्चे को वापस पाने के लिए पिछले दो तीन दिनों से जिला अस्पताल और जिला प्रशासन के चक्कर काट काट कर परेशान हो गया,, तंग आ कर कुरैशी परिवार नवजात बच्चे और उसकी मां शबाना कुरैशी को लेकर मेटरनिटी वार्ड पहुंच कर अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी में दोनों को छोड़ दिया,,

नवजात बच्चे के परिजनों का कहना है कि हम इस बच्चे की जिम्मेदारी नहीं ले सकते क्योंकि जिला प्रशासन द्वारा इस मामले को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है और बच्चा वापस दिलाने के लिए प्रयास तेज भी नहीं किये जा रहे हैं,,

इस बीच यदि बच्चे के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा इसलिए हम शिशु को शबाना के साथ जिला अस्पताल में ही छोड़ रहे हैं,, इधर साधना सिंह इस जिद पर अड़ी है कि बदल कर आए शिशु से उसे गहरा लगाव हो गया है इस कारण वापस नहीं देना चाहती।