गांव मे सात आठ लड़को ने धान चोरी के आरोप मे युवक से की पिटाई हुई मौत,,

धमतरी – धमतरी जिले के ग्राम सिरसिदा में एक 19 साल के युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया… वहीं अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है…

बताया जा रहा है कि कुरुद थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसिदा निवासी कार्तिके पटेल को गांव के 7 से 8 लोगों ने आज सुबह घर से निकाल कर लाठी डंडे और लात घुसे से पिटाई कर दी… इसके बाद युवक को परिजन गंभीर हालत में इलाज के लिए सिविल अस्पताल कुरूद लाया..

हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल धमतरी लाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई…मृतक के पिता का कहना है कि मेरे बेटे के दोस्तों ने गांव में धान चोरी किया था…

जिसको लेकर गांव के 7 से 8 लोगों ने उसके बेटे को घर से निकाल कर मारपीट किया की तुम्हारे दोस्तो ने धान चोरी किया है… जिससे उसकी मौत हो गई…वही मृतक पिता ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है…बहरहाल पुलिस प्रशासन कहना का है कि मामले में जो भी दोषी है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाएगा।