CG Samachar News

News and media website

चार जोड़ो ने सादगी पूर्ण बिना दहेज के दहेज मुक्त विवाह कर लोगों को किया प्रेरित,,

मुंगेली – मुंगेली जिले में एक सराहनीय पहल देखने को मिली, जहाँ चार जोड़ों ने बिना किसी दहेज की मांग के एक सादे और गरिमामय समारोह में विवाह बंधन में बंधकर समाज के सामने एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। यह सामूहिक विवाह संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में मुंगेली जिले के दाऊपारा सतनाम भवन में संपन्न हुआ,

WhatsApp Group Join Now

जिसमें वर-वधू और उनके परिवारजनों के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। बता दे कि दहेज प्रथा जो कि समाज के लिए एक अभिशाप माना जाता है जिसके खिलाफ इन चार जोड़ों का यह कदम निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होगा।

उन्होंने न केवल रूढ़िवादी परंपराओं को चुनौती दी है, बल्कि यह भी संदेश दिया है कि विवाह जैसे पवित्र बंधन के लिए आपसी प्रेम, सम्मान और समझ ही सर्वोपरि है, न कि धन या भौतिक वस्तुएं । इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने नवविवाहित जोड़ों को उनके इस साहसिक निर्णय के लिए बधाई दी और उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि समाज के अन्य वर्गों को भी इन जोड़ों से प्रेरणा लेनी चाहिए और दहेज मुक्त विवाह को बढ़ावा देना चाहिए।

मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट के सदस्यों ने इस पहल की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनका संगठन संत रामपाल जी के सानिध्य में भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देता रहेगा, ताकि दहेज जैसी कुप्रथा को जड़ से समाप्त किया जा सके। यह दहेज मुक्त सामूहिक विवाह मुंगेली जिले के लिए एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक घटना है, जो निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक संदेश देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!