CG Samachar News

News and media website

जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 नागोपहरी से जानकी नेमसिंह बोगी बारमते‌ की ऐतिहासिक जीत, समर्थकों में ख़ुशी की लहर ,,

मुंगेली – मुंगेली जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 नागोपहरी में हुए चुनाव में जानकी नेमसिंह बोगी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को बड़े अंतर से पराजित करते हुए क्षेत्र में अपनी लोकप्रियता और मजबूत जनसमर्थन का प्रमाण दिया है। चुनाव परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया। ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया।

WhatsApp Group Join Now


जानकी नेमसिंह बोगी बारमते‌ ने अपनी जीत पर जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस क्षेत्र से लगातार 25 साल से कब्जे में बारमते परिवार को इस क्षेत्र के जनता से आशीर्वाद मिलता आ रहा है यह जीत मेरी नहीं, बल्कि क्षेत्र की देवतुल्य।जनता की है। मैं सभी मतदाताओं का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया।

आने वाले समय में मैं क्षेत्र के विकास और जनहित में पूरी ईमानदारी से कार्य करूंगा। गौरतलब है कि इस चुनाव में जानकी नेमसिंह बोगी बारमते‌ का मुकाबला कई मजबूत प्रत्याशियों से था, लेकिन उन्होंने अपनी सूझबूझ, जनसंपर्क और विकास की प्रतिबद्धता के दम पर शानदार विजय हासिल की। उनकी जीत से नागोपहरी
क्षेत्र में नई उम्मीदों का संचार हुआ है और जनता को उनसे विकास कार्यों की बड़ी अपेक्षाएँ हैं। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं ने भी जानकी नेमसिंह बोगी बारमते‌ को बधाइयाँ दीं और उनके नेतृत्व की सराहना की। जानकी नेमसिंह बोगी बारमते‌ की इस ऐतिहासिक जीत ने यह साबित कर दिया कि जनता ने इस क्षेत्र के विकास करने के लिए उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है।

error: Content is protected !!