CG Samachar News

News and media website

टोनही के शक मे वृद्ध की टंगिया मारकर हत्या,,

महासमुंद- टोहनी के शक मे वृद्ध महिला की हत्या

आरोपी ने टंगिया से वार कर की हत्या

मृतक महिला सनमेत कश्यप उम्र 75 वर्ष निवासी ग्राम सनबाहली की रहने वाली थी।

आरोपी संतोष मांझी उम्र 45 वर्ष मृतक का पड़ोसी था और उसे शक था कि उसकी पत्नी की मौत जादू टोना के कारण हुआ था

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या मे इस्तेमाल टंगिया को जब्त कर आरोपी को जेल भेजा
बसना थाना क्षेत्र के भंवरपुर चौकी का मामला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!