
ट्राईबल एजुकेशन एकीकृत शिक्षक संघ के द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग से टी.संवर्ग को विलोपित कर स्थानांतरण देने, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह,उपमुख्यमंत्री अरूण साव,तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह से मांग कर सौंपा ज्ञापन,,
मुंगेली- पंजीकृत संघ ट्राइबल एजुकेशन एकीकृत शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधी मण्डल ने राज्य के शिक्षकों के समस्याओं को लेकर कर्मचारीहित में वीर महाराणा प्रताप प्रतिमाअनावरण,जयती लोरमी सुकली मे 13 मई मंगलवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह,उपमुख्यमंत्री अरूण साव,तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह से ज्ञापन सौंपकर राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग से दो कैडर टी. व ई.संवर्ग में से टी.संवर्ग को विलोपित कर राज्य के किसी भी क्षेत्र में सहायक शिक्षक,शिक्षक,व्याख्याता,प्रधान पाठकों को स्थानांतरण देने की मांग की है जिससे शिक्षकों को 62 वर्ष के सेवाकाल में अपने गृह ब्लाक, गृह जिला में सेवा देने का अवसर प्रदान हो सके। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से ट्राइबल एजुकेशन एकीकृत शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम कोशले, बिलासपुर संभाग प्रभारी अजय जायसवाल, मोहन कुर्रे सहित अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे |




Leave a Reply