तालाब में एक युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी परिजनों ने जताई हत्या की आशंका …
धमतरी – धमतरी जिले के ग्राम मुजगहन के तालाब में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है.सूचना पर अर्जुनी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा…वही परिजन और ग्रामीण हत्या की आशंका जाता रहे हैं..

बताया जा रहा है कि ग्राम मुजगहन निवासी अमित पुरी गोस्वामी कलेक्टर बंगला में रसोइया का काम करता था.ग्रामीणों का कहना है कि मृतक अमित को 31 अक्टूबर की शाम 5 बजे गांव में आखिरी बार देखा गया था… आज 1 नवंबर को करीब 12 बजे के आसपास ग्रामीणों ने बाईपास के पास तालाब में एक शव को देखा.इसके बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई.वही शव को बाहर निकलने पर उसकी पहचान अमित पुरी गोस्वामी के रूप में हुई…

परिजन आशंका जता रहे हैं कि युवक की हत्या कर उसके लाश को तालाब में फेंका गया है… जिस पर परिजन मामले की बारीकी से जांच करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं…बहरहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलने की बात है रहे है।