CG Samachar News

News and media website

पटवारी पर रिश्वतखोरी का आरोप, वीडियो हुआ वायरल,

बिलासपुर – जिले के रतनपुर तहसील के ग्राम पचरा में एक पटवारी पर 60 हजार रुपये रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है। ग्रामीण केवल दास मानिकपुरी ने पटवारी अनिकेत साव पर जमीन के ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज करने और ऋण पुस्तिका जारी करने के एवज में रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।

WhatsApp Group Join Now

मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर रिश्वत लेते हुए एक वीडियो भी वायरल हो गया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।केवल दास मानिकपुरी के पिता को वर्ष 1984-85 में सरकारी पट्टा मिला था, जिसका ऑनलाइन रिकॉर्ड अपडेट कराने के लिए पटवारी अनिकेत साव ने पहले 60 हजार रुपये की मांग की। बाद में 26 दिसंबर 2024 को उसने अपने घर पर 30 हजार रुपये नकद ले लिए। केवल दास ने इसी दौरान पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रिश्वत देने के बावजूद केवल दास की जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड अपडेट नहीं हुआ और न ही उसे ऋण पुस्तिका जारी की गई। जब उसने पटवारी से संपर्क किया, तो वह टालमटोल करने लगा। परेशान होकर केवल दास ने कोटा एसडीएम को शिकायत दी और पटवारी के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार की कार्रवाई की मांग की।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू करने की बात कही है। ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर रोष है और वे जल्द से जल्द पटवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या भ्रष्टाचार के इस मामले में आरोपी पटवारी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई होती है या नहीं।

error: Content is protected !!