CG Samachar News

News and media website

परिवहन प्रभारी ने सरकारी वाहन से बाइक सवार को मारी टककर, बाइक सवार की कमर की हड्डी टूटी बिलासपुर रिफर,,

संजय ठाकुर गौरेला पेंड्रा मरवाही

GPM – गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के परिवहन प्रभारी द्वारा खुद वाहन चलाते हुए सरकारी वाहन से एक स्थानीय व्यक्ति की ठोकर मारकर घायल कर दिया, दुर्घटना में घायल व्यक्ति के कमर की हड्डी टूट गयी है,

WhatsApp Group Join Now

जबकि मामले अब तक FIR तक दर्ज नही हुई है, घायल को जिला अस्पताल छोड़कर परिवन प्रभारी चलते बने, जबकि घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा इलाज के लिए बिलासपुर भेजने की बात कही गई है लगभग दोपहर बाद 3:00 बजे अस्पताल ले गए संतोष विश्वकर्मा को रात 12:00 बजे संजीवनी एक्सप्रेस से किया गया बिलासपुर रेफर किया गया है।

गौरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया के रहने वाले संतोष विश्वकर्मा कल दोपहर अपनी बाइक से अपने घर से निकलकर पेंड्रा की ओर जा रहे थे तभी घर से निकलने के बाद कुछ ही दूरी पर विपरीत दिशा से काफी तेजी से आ रही सरकारी पुलिस वाहन को देख उन्होंने अपनी बाइक सड़क से नीचे उतारते हुए खेत की ओर कर ली ताकि तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से खुद को बचा सके पर अनियंत्रित वाहन ने संतोष विश्वकर्मा को सड़क की दूसरी तरफ टक्कर मार दी, तेज रफ्तार बोलेरो वाहन की टक्कर से संतोष विश्वकर्मा छिटककर दूर जा गिरे एवं दर्द से कराहने लगे, कुछ देर बाद जब सरकारी वाहन से वाहन चालक बाहर आए तो पता चला कि वे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के रक्षित निरीक्षक एवं परिवहन प्रभारी हैं जो खुद तेज़ गति से वाहन चला रहे हैं, रक्षित निरीक्षक श्री कुर्रे ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया और वहां छोड़कर उन्हें ₹4000 दिए और चलते बने, डॉक्टरी परीक्षण एवं X RAY से पता चला कि संतोष विश्वकर्मा के फीमर बोन में गंभीर फ्रैक्चर है जिनका इलाज यहां नहीं हो सकता एवं इन्हें बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर भेजना पड़ेगा, गरीब होने की वजह से संतोष विश्वकर्मा निजी वाहन की व्यवस्था नहीं कर सके, एवं अस्पताल में दोपहर 3:00 से रात 10:00 बजे तक उन्हें कहीं नहीं भेजा गया वे जिला अस्पताल में ही अपनी पत्नी के साथ बिलासपुर रेफर की बाट जोहते रहे,


संतोष विश्वकर्मा रोजी दिहाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं ऐसे में उन पर यह बड़ी विपदा आन पड़ी , वहीं मामले में रसूखदार परिवहन निरीक्षक श्री कुर्रे ने अब तक मामले में गौरेला थाने में किसी प्रकार की कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई है.. जानकारी के मुताबिक देर रात मीडिया के सक्रिय होने के बाद संतोष विश्वकर्मा को 12 बजे संजीवनी एक्सप्रेस से बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!