पुरानी रंजिश मे चाकू से गोद गोद कर हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,,

सुधीर सुमन
बिलासपुर – गुरुवार के सुबह अशोक नगर के मोरम खदान इलाके में युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया था पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी और हत्या की आशंका जाहिर की थी इस पूरे मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या के दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश में आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है।


दरअसल घटना की जांच के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि घटना की रात मृतक और कमलेश देवांगन के बीच विवाद हुआ था।सूचना पर तत्काल तस्दीक करते हुये कमलेश देवांगन का पता तलाश किया गया।फरार कमलेश देवांगन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में कमलेश देवांगन ने अपने साथी सनी देवानंद के साथ मिलकर हत्या की घटना का अंजाम देना स्वीकारकर लिया।उसने बताया कि चाकू से गोदकर उसने मृतक खगेंद्र सिंह की हत्या कर दिया पुलिस ने दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर न्यायिक निर्माण पर जेल भेज दिया है।