CG Samachar News

News and media website

प्राचार्य मनोज चन्द्राकर हत्याकाण्ड का आरोपी गिरफ्तार,आरोपी हरीश पैकरा से अप्राकृतिक कृत्य के चलते हत्या को दिया अंजाम,,

राकेश दुबे

बिलासपुर – बिलासपुर के
मोपका चौकी अंतर्गत हाऊसिंग बोर्ड चिल्हाटी में बीती 26 दिसंबर को निवासरत् प्राचार्य मनोज कुमार चन्द्राकर का संदिग्ध अवस्था में शव मिला था मृतक मनोज चन्द्राकर शासकीय हाई स्कूल डोगरी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा मे प्राचार्य के पद पर पदस्थ था मोपका पुलिस को मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी के आधार में अज्ञात व्यक्ति के साथ मृतक मकान मे आया था।

WhatsApp Group Join Now

इस आधार पर पुलिस को आधार पर आरोपी हरीश पैकरा पर संदेह होने पर हरीश पैकरा की तलाश की गयी, जो अपने सकूनत से फरार मिला आरोपी हरीश पैकरा ने पूछताछ मे बताया कि मृतक और आरोपी का रेलवे स्टेशन बिलासपुर मे हुआ था, दोनो के मध्य दोस्ती होने पर मृतक मनोज चन्द्राकर ने आरोपी हरीश पैकरा को दिनांक 24.दिसंबर को अपने घर पर पार्टी करने हेतु बुलाया था। आरोपी हरीश पैकरा और मृतक मनोज कुमार चन्द्राकर ग्राम चिल्हाटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मकान में रात मे चिकन खाए एवं शराब सेवन किए। मृतक मनोज कुमार चन्द्राकर द्वारा नशे की हालत मे आरोपी हरीश पैकरा से अप्राकृतिक कृत्य किया गया। जिससे नाराज होकर आरोपी हरीश पैकरा मृतक मनोज कुमार चन्द्राकर के किचन से रोटी बनाने के तवा से मृतक मनोज कुमार चन्द्राकर के सिर पर प्राणघातक हमला कर उसकी हत्या हो गया आरोपी हरीश पैकरा को हिरासत मे लेकर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

error: Content is protected !!