बंद पड़े ईट भठ्ठे मे तीन लोगों की कंकाल मिलने से फैली सनसनी पुलिस जाँच जुटी,,

बलरामपुर(रामानुजगंज ) रिपोर्टर -अली खान
बलरामपुर – बलरामपुर जिले के दहेजवार गांव में तीन नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। यह घटना बलरामपुर जिला मुख्यालय से नजदीक एक बंद पड़े ईंट भट्ठे के पास खेत में हुई, जहां तीन नरकंकाल अलग-अलग स्थानों पर पड़े हुए मिले। गांव वालों ने सुबह-सुबह ये नरकंकाल देखे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी जांच में शामिल किया गया है।

हालांकि, फिलहाल नरकंकालों की पहचान नहीं हो पाई है। सूत्रों की अगर मानें तो इस मामले से एक और कड़ी जुड़ी है। कुसमी निवासी सूरजदेव ठाकुर ने 15 अक्टूबर को पुलिस थाने में अपनी पत्नी कौशल्या बेटी मुस्कान और बेटे मिंटु के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके परिवार के सदस्य लापता हैं, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद सूरजदेव ने 22 अक्टूबर को मुख्यमंत्री से भी मदद की मांग की थी। अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या ये नरकंकाल वही लापता लोग हैं।पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और जांच जारी है।

फॉरेंसिक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वायड की मदद से नरकंकाल के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।दरअसल आपको बता दे मृतक बलरामपुर जिले के विकासखंड कुसमी के रहने वाले थे मां बेटी और बेटा तीनों लोग को ग्राम दहेजवार में नर कंकाल पाया गया था जिसमें परिजनों ने पुष्टि की कि हमारे ही परिवार के नर कंकाल है और पुलिस में कई तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए बोले कि पहले से हम लोग शक था जो कि पुलिस के पास कई बार चक्कर लगाने के बावजूद भी हम लोग को टालमटोल करते रहे तथा गोल-गोल जवाब देते रहे पुलिस वाले साथ घटनास्थल पर हम लोग पहले भी आ चुके थे जब बदबू आ रहा था पुलिस को बताएं सर इस घर का दरवाजा खुलवाया जाए लेकिन इस बात को दरकिनार कर दिया वही हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुका है आरोपी से पूछताछ करने के बाद कोई नया मोड़ भी खुलासा हो सकता है आरोपी झारखंड के बरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला है आरोपी का नाम आरिफ बताया जा रहा है

पुलिस अधीक्षक ने बतया की
बलरामपुर जिले में मिला तीन नरकंकाल, पुलिस जांच में जुटी दो संदिग्धों को लिया गया है हिरासत में तीन लोगों के लापता होनें की हुई थी पहले शिकायत पीएम रिपोर्ट के बाद खुलासा होंगी की कैसे घटना को अन्जाम दिया है और किस कारण से हुआ मौत मृतक के परिजनों ने कपड़ा से पहचान कर लिया है और पुलिस भी हर एंगल से जांच कर रही है जब तक पीएम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक इसका सही पुष्टि नहीं होगी।