CG Samachar News

News and media website

बलरामपुर में हाथी की मौत मामले में किसान को वन विभाग ने किया गिरफ्तार,

बलरामपुर (रामानुजगंज)- बलरामपुर के मुरका गांव अंतर्गत पी 3492 जंगल में जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा था, जिसकी निगरानी लगातार वन विभाग की टीम कर रही थी बीते रात में करीब 1 बजे हाथी दल से 1 हाथी के बिछड़ने की जानकारी मिली थी जबकि आज सोमवार सुबह जंगल के किनारे स्थित धान के खेत मे मिली थी प्रारंभिक जांच में पाया गया कि फसल के किनारे हाई वोल्टेज बिजली तार में क्लच वायर से जोड़कर करंट लगाया गया था जिसके चपेट में आने से नर हाथी की मृत्यु हो गई थी वन विभाग के द्वारा आरोपी की पतासाजी कर रामबक्स निवासी मुरका को गिरफ्तार कर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधान के तहत वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

इस मामले की सूचना मिलने के बाद तत्काल घटना-स्थल पर पहुंचे सरगुजा के सीसीएफ अधिकारी माथेश्वरण बी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस गांव में एक हाथी की मौत हुई है हमारी वन विभाग की टीम के द्वारा सर्च करने पर पता चला कि इस जमीन पर जो भूमि स्वामी खेती करता है वह खुद ही अपने हाथों से वायर को यूज करते हुए मेन इलेवेन केवी ट्रांसमिशन लाइन है उसका उपयोग करते हुए हाथी को नुकसान पहुंचाने के लिए सोच-समझकर उन्होंने किया अपने बयान में उन्होंने ये बातें कही है. प्रोटोकॉल के मुताबिक डॉक्टरों की टीम के द्वारा हाथी के शव का पीएम किया गया है जिसके बाद नियमानुसार शव को दफनाया गया है.

सीसीएफ अधिकारी ने बताया कि हाथी की मौत बिजली के करंट से हुई है अपराधी ने यह बयान दिया है आरोपी ने पूरी तरह से प्लानिंग करते हुए ये सब किया है फिलहाल इस क्षेत्र में हाथियों के दो अलग-अलग दल विचरण कर रहे हैं. सब मिलाकर लगभग 35 हाथी विचरण कर रहे हैं. इस मामले में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के अनुसार कार्रवाई किया जा रहा है

error: Content is protected !!