CG Samachar News

News and media website

रामकमल सिंह परिहार बने निर्विरोध मुंगेली जनपद पंचायत अध्यक्ष,,

मुंगेली- मुंगेली जनपद पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी रामकमल सिंह परिहार ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। वे निर्विरोध निर्वाचित हुए, क्योंकि उनके सामने कोई अन्य प्रत्याशी मैदान में नहीं आया।

WhatsApp Group Join Now

नामांकन प्रक्रिया के दौरान परिहार के प्रस्तावक श्रीमती खोरबहरीन लालाराम साहू और समर्थक श्रीमती किरण गिरवर धृतलहरे रहीं।


इस बड़ी जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। श्री परिहार की इस जीत को भाजपा की मजबूत पकड़ और प्रभावशाली नेतृत्व का प्रमाण माना जा रहा है।

error: Content is protected !!