CG Samachar News

News and media website

रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए छत्तीसगढ़ से विशेष ट्रेनें चलाने घोषणा की जानिए कब कब किस तिथी को चलेगी विशेष ट्रेन,,

बिलासपुर – महाकुंभ मेला अगले साल 13 जनवरी से प्रयागराज में प्रारंभ होगा। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इनमें छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश से चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। आइए जानते हैं इन ट्रेनों के शेड्यूल और रूट के बारे में।


रेलवे ने महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ से चार विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें विशाखापट्टनम से रायपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा और पेंड्रारोड होते हुए प्रयागराज तक पहुंचेंगी। विशाखापट्टनम से पंडित दीनदयाल उपाध्याय तक चलने वाली विशेष ट्रेन 9, 16 और 23 जनवरी को रवाना होगी। वहीं, विशाखापट्टनम-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 5 और 19 जनवरी को चलेंगी।इसके साथ ही दक्षिण भारत से महाकुंभ के लिए साप्ताहिक विशेष ट्रेनें भी चलाने की घोषणा की गई है। कन्याकुमारी से गया के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 6 और 20 जनवरी को रवाना होगी, जबकि गया से यह ट्रेन 9 और 23 जनवरी को चलेगी।कोचुवेलि-गया स्पेशल ट्रेन 7, 21 जनवरी और 4 फरवरी को कोचुवेलि से और 10, 24 जनवरी तथा 7 फरवरी को गया से रवाना होगी।चेन्नई सेंट्रल से गोमती नगर तक चलने वाली विशेष ट्रेन 8, 15, 22 जनवरी और 5, 19, 26 फरवरी को चलेगी। गोमती नगर से यह ट्रेन 11, 18, 25 जनवरी और 8, 22 फरवरी को रवाना होगी। कन्याकुमारी-बनारस स्पेशल ट्रेन 17 फरवरी को कन्याकुमारी से और 20 फरवरी को बनारस से चलेगी। कोचुवेलि-बनारस स्पेशल ट्रेन 18 और 25 फरवरी को कोचुवेलि से तथा 21 और 28 फरवरी को बनारस से चलेगी।महाकुंभ के इस अवसर पर लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर स्नान करेंगे। रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विस्तृत ट्रेन शेड्यूल और बुकिंग की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई हैं।

error: Content is protected !!