CG Samachar News

News and media website

लाज के सामने रखे वाहनों मे आगजनी कांड करने वालो का हुआ खुलासा,,

रायगढ़- नीरज विश्वास

खरसिया – खरसिया के शुभम लॉज के बाहर खड़ी दो वाहनों को आग लगाने के मामले ने खरसिया पुलिस ने आरोपी अनीश अग्रवाल उसके दो सहयोगी अमृत ठाकुर और आकाश सूर्यवंशी को उनके गृह ग्राम जाकर दबिश देकर पकड़ा।

WhatsApp Group Join Now

बता दे कि प्रार्थी केशव छापरिया ने 16 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी लॉज के नीचे खड़ी स्कूटी और लॉज में ठहरे गुरदीप सिंह का हीरो स्प्लेंडर को किसी ने रात 12 बजे आग के हवाले कर दिया था जिससे दोनों वाहन पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई थी।

उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगालने और साइबर सेल कि मदद से संदिग्धों के मोबाइल लोकेशन विश्लेषण किया गया जहां जांच में घटना के समय मुख्य आरोपी अनीश अग्रवाल का लोकेशन खरसिया के आस पास पाया गया। जिसे खरसिया ने उसके निवास स्थान बेमेतरा से हिरासत में लिया पूछताछ में अपना प्रार्थी से रकम और समान वापस नहीं मिलने से बदले की भावना से यह साजिश रची गई।

error: Content is protected !!