CG Samachar News

News and media website

लोरमी वन क्षेत्र के ATR जंगल मे अधेड की कई टुकड़ो मे मिली लाश, परिजनों ने जताई आशंका,,

मुंगेली – मुंगेली (लोरमी) ATR के जंगल में लकड़ी लेने गये अधेड़ की छत विक्षत लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है

WhatsApp Group Join Now


बता दें दो पूर्व सकेरी निवासी उमाशंकर साहू जलाऊ लकड़ी लेने जंगल गया हुआ था जंहा देर रात तक घर वापस नहीं लौटा जिसे लेकर ग्राम सरपंच के साथ परिजन जूनापारा चौकी में शिकायत किया गया था साथ ही ए टी आर प्रशासन को भी अवगत कराया गया था किन्तु दो दिन बाद भी एं टी आर प्रशासन कोई खोज खबर नहीं किए प्रशासनिक मदद नहीं मिलने से ग्रामीणों के साथ परिजन जंगल में खोज बीन करने पहुंचे जंहा अचानक मार ए टी आर लोरमी वन परिक्षेत्र के लिमपानी जंगल में कई टुकड़ों में छत-विक्षत लाश मोबाइल और कपड़े मिलने से परिजनों ने उमाशंकर साहू के रूप में पहचान करते हुए वन प्रशासन और पुलिस को लाश मिलने की सूचना दिये खबर मिलते ही जूनापारा पुलिस और ए टी आर के संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कार्यवाही करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए तखतपुर रवाना किया गया।

वंही परिजनों ने जंगली जानवर हमला कर लाश को खाये जाने की अशंका जाहिर करते हुए प्रशासन से मुआवजा के रूप में सहायता दिये जाने की मांग किए हैं वंही जूनापारा चौकी प्रभारी, मनोज शर्मा ने बताया कि सकेरी निवासी उमाशंकर साहू के गुम होने की शिकायत प्राप्त हुआ था जिसमें गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था हालांकि ओ ए टी आर क्षेत्र खुंडियां चौकी मुंगेली जिला के एरिया में आता है शिकायत प्राप्त होने कारण गया हुआ था जंहा लाश को देखने पर जंगली जानवर के खाये जाने की आशंका जताई जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!