सड़क हादसे में मोटर साईकिल सवार पुलिस आरक्षक की मौत,,

धमतरी – धमतरी में टैंकर चालक ने मोटरसाइकिल सवार पुलिस आरक्षक को जोरदार ठोकर मार दिया इस हादसे में पुलिस जवान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर यातायात और अर्जुनी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया वहीं घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने काफी आक्रोश जताया है बताया जा रहा है कि आरक्षक केशव मुरारी सोरी ग्राम संबलपुर का रहने वाला था जो भखारा थाना में पदस्थ था।

वही आज सुबह आरक्षक धमतरी की ओर से अपने गांव की तरफ आ रहा था तभी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे हैं टैंकर वाहन ने उसे ठोकर मार दिया, जिससे आरक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद टैंकर चालक मौके से भाग रहा था जिसे पुलिस ने कुछ दूर पर पकड़ लिया है फिलहाल अर्जुनी पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।