सांप के काटने से बालब्रह्मचारी बाबा का निधन अनुयायियों में शोक की लहर

रमेश सोनी गरियाबंद-
गरियाबंद – गरियाबंद जिले अमलीपदर ब्लॉक के कांदा डोंगर के शिव मंदिर में साधना कर रहे 25 वर्षीय बालब्रह्मचारी बाबा का निधन सांप के काटने से हो गया। बाबा पिछले 21 दिनों से तपस्या में लीन थे और इस दौरान उन्होंने किसी से बात न करने का निर्देश दिया था।

मंगलवार रात को, मंदिर परिसर में सांप ने बाबा को डस लिया। उनके साथ रहने वाले दो अनुयायियों ने सिर्फ सांप की पूंछ देखी, लेकिन तत्काल कोई मदद नहीं मिल सकी। बाबा को रात में ही अमलीपदर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

डॉक्टरों ने अब तक कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार किया है। बाबा मूल रूप से सराईपानी के निवासी थे। उनकी मृत्यु के बाद उनके अनुयायियों में शोक का माहौल है। लोग मंदिर परिसर में एकत्र होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मंदिर के पास जुट रहे हैं।