CG Samachar News

News and media website

स्कुल मे नेवता भोज का किया गया आयोजन,,

पथरिया – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोइंद्रा एवम प्राथमिक शाला गोइंद्रा में गुरु घासीदास जन्मोत्सव के तहत ग्रामवासी सम्मानिय शिक्षाविद बेदराम टंडन जी के द्वारा नेवता भोज का आयोजन कराया गया इस शुभ अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी पी एस बेदी सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी यतेंद्र भास्कर जी का आगमन हुआ

WhatsApp Group Join Now

इसी बीच गूंज येंजियों अभियान अंतर्गत स्वच्छता को प्रेरित करते हुए कक्षा तीसरी से पांचवी तक के प्रत्येक बच्चो को निः शुल्क कापी, पेन, सीस,पानी बाटल, प्रदान किया गया इस नेवता भोज से समाज में एक अच्छा संदेश गया की प्रत्येक को अपने जन्मदिन एवम् सु अवसर पर नेवता कराया जाना चाहिए क्यों की कहा जाता है की बाल देवो भव बालक देवता के समान होते है नेवाता भोज से बच्चो में बहुत ही खुश एवम् आनंदित हुए इस अवसर पर बेदी सर जी के द्वारा बच्चो को पढ़ाई लिखाई करने हेतु बहुत ही बढ़िया मोटिवेशन प्रदान किया गया

इस अवसर पर समन्वयक विकास जायसवाल सर द्वारा संकुल में प्राप्त विभिन्न उपलब्धियों के बारे में चर्चा किया गया प्रधान पाठक एल आर साह के द्वारा आभार प्रकट किया गया इस अवसर पर जगन्नाथ लहरे , त्रिवेणी माथुर,गौतरीहा राम साहू , जितेन्द्र गेंदले, नकुल साहू , सुखराम मरकाम, विनीता गेंदले, माया गेंदले सभी पूर्व माध्यमिक शाला एवम् सभी प्राथमिक शाला शिक्षक गण तथा जल बाई टोंडे, आशा टंडन हरि राम साहू,परमेश्वर साहू ,प्रकाश बंजारे, मालती बंजारे ग्रामवासी शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तथा सदस्य गण उपस्थिति रहे

error: Content is protected !!